खरगोन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले आरोपीयो के विरुद्ध की कार्यवाही

Jansampark Khabar
0

 

 


इक़बाल खत्री 


 जंगल के रास्ते पर बड़वाह शहर में अवैध रूप से ब्राउन शुगर का विक्रय करने वाले 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से ब्राउन शुगर वजन लगभग 20 ग्राम 30 मिलीग्राम जप्त।

जप्तशुदा ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 2,00,000/- रुपये।



        खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है व अवैध मादक पदार्थ विक्रेता पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है । उक्त अभियान के चलते अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । 


        उक्त निर्देशों के परिपालन में खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन व अति.पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह बारीया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय व नशा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य मे थाना बड़वाह पर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर का विक्रय करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।


        दिनांक 12.02.25 को थाना बड़वाह पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, दो व्यक्ति इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लाकर जयंती माता रोड़ जंगल के रास्ते से बड़वाह मे विक्रय करने के लिए थोड़ी देर के बाद आने वाले है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को जयंती माता रोड़ जंगल के रास्तो पर संदिग्धों की सर्चिंग कराई गई, जिसमे पुलिस टीम को दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जो पुलिस को देख कर भागने लगे । 

        पुलिस टीम ने उनका पीछा कर 01 व्यक्ति को पकड़ा व दूसरा व्यक्ति मौके से जंगल मे भाग गया । पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शेख इकबाल पिता शेख याकूब उम्र 28 वर्ष निवासी कसाई मोहल्ला बड़वाह का होना बताया व मौके से भागे व्यक्ति का नाम अकरम है जो शेख इकबाल का रिश्ते मे साला है । 


    शेख इकबाल की जमा तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक पारदर्शी पन्नी मे पावडर भरा मिला, जिसे खोलकर चेक करने पर भूरे रंग का पाऊडर जैसा पदार्थ रखा मिला जो मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना पाया गया ।जिसे पुलिस टीम के द्वारा विधिवत नियमानुसार जप्त किया गया । मादक पदार्थ ब्राउन शुगर का वजन  करीब 20 ग्राम 30 मिलीग्राम जिसकी किमत लगभग 2,00,000/- रुपये है ।


        उक्त कृत्य पर पुलिस द्वारा आरोपी शेख इकबाल को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना अपराध क्रमांक 76/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपी शेख इकबाल के विरुद्ध पूर्व मे थाना बड़वाह पर अपराध क्रमांक 50/2020 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध है। आरोपी शेख इकबाल को न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।जहां से उसका पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर मौके से भागे व्यक्ति को गिरफ्तार करने एवं ब्राउन शुगर लाने के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जाएगी ।

        उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक बलरामसिंह राठौर के नेतृत्व मे उनि. अजय कुमार झा, उनि. मोहरसिंह बघेल, प्र.आर. कैलाश चौहान, आर.  प्रकाश दांगी, सूर्या रघुवंशी, राहुल गुर्जर, दिलीप पाटीदार, मुकेश कुशवाह, रवि कुमार यादव, दीपक तोमर, अमर कुशवाह, राकेश पाटिल व अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)