इक़बाल खत्री
खरगोन । कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 03 मई को सांदीपनी स्कूल (सीएम राइज)भवन टेमला का निरीक्षण किया। 23 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे इस भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है और यह भवन लगभग बनकर तैयार हो गया है। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने निर्माण एजेंसी के अधिकारी को निर्देशित किया कि भवन का शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए और भवन के लोकार्पण की तैयारी कर लें। सांदीपनी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि इसी शिक्षण सत्र से नए भवन में स्कूल की कक्षाएं लगाना सुनिश्चित करें। इस दौरान विधायक बालकृष्ण पाटीदार, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, एसडीएम बी.एस. कलेश, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री श्री मंडलोई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे