बिग बॉस 15 अपने पांचवें हफ्ते में है और अब गेम एकदम दिलचस्प हो गया है। जहां कई घरवाले एक-दूसरे के खिलाफ नजर आए और घर में कई आपसी मतभेद देखने को मिले तो वही अब दूसरी तरफ बिग बॉस ओटीटी से लेकर बिग बॉस 15 में आने तक प्रतीक शमिता और निशांत भट्ट भले ही एक-दूसरे से कितना भी लड़ाई करें, लेकिन अंततः जब भी एक-दूसरे को बचाने या समर्थन देने की बारी आती है तो ये एक-साथ खड़े हुए नजर आते हैं। लेकिन अब घर में एक टास्क के दौरान शमिता और निशांत के बीच जमकर झगड़ा हुआ।
घरवालों के घर से आए गिफ्ट्स
बिग बॉस के पांचवें हफ्ते में आते-आते अब इन दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। दरअसल इस पूरे हफ्ते घर में दिवाली का माहौल रहा, जहां कई सदस्यों पर बम फूटे और कई धमाके हुए। लेकिन इस बीच बिग बॉस के घर में घरवालों के लिए उनके अपने घर से कई गिफ्ट्स आए और उसी के साथ कैप्टेंसी टास्क भी हुआ। जिसके दावेदार थे मायशा और उमर रियाज, जैसे-जैसे मायशा और उमर का फ्यूल कम होता वैसे-वैसे घर वालों को उनके गिफ्ट्स मिल जाते।