केंद्र-सरकार के लाए कानून के विरोध में ड्राइवरों ने की हड़ताल...

Jansampark Khabar
0



 भोपाल / देश के अलग-अलग राज्यो में चल रही बस और ट्रक-ड्राइवरो की हड़ताल की वजह से आम नागरिकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है केंद्र सरकार के लाए हिट-एंड-रन के कानून के नए प्रावधान का सभी ड्राइवरो ने मिलकर विरोध किया है इस कानून के तहत अब धारा 304 (गैर इरादत हत्या) के तहत 10 साल की कड़ी सज़ा और 7 लाख रुपए का भारी भरकम जुर्माना तय किया गया है जिसके विरोध में ट्रक और बस ड्राइवरों के साथ अन्य ड्राइवर भी हड़ताल पर चले गए है।


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों के साथ ही अन्य जिलों में ड्राइवरों की हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है कल रात से ड्राइवरों ने बसे और ट्रक खड़ी कर हड़ताल शुरू कर दी है ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन एसोशिएशन ने भी ड्राइवरों की हड़ताल में उनका समर्थन किया है और ट्रांसपोर्ट जगत भी हड़ताल पर चला गया है हड़ताल होने से आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इंदौर में 900 बसे बस-स्टैंड और अन्य जगहों पर खड़ी हो गई है राजधानी भोपाल के आईएसबीटी अंतरराज्यीय बस-स्टैंड, नादरा बस-स्टैंड, पुतलीघर बस-स्टैंड, जवाहर चौक बस-स्टैंड आदि जगह पर बसों का ढेर लग गया है इसके साथ ही सिटी बस, स्कूल बस के ड्राइवरों ने भी बसे खड़ी कर दी है बसों के नही चलने से आम लोगो को अपने निजी वाहनों से जाना पड़ रहा है इस कारण पैट्रोल-पम्प पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। वहीं ट्रकों के पहिये थमने से सब्जी मंडी में फल, और सब्जी की आवक बंद हो गई है मंगलवार से करोंद मंडी में सब्जी की आवक पूरी तरह से बंद हो जाएगी जिससे सब्ज़ियों के दामो में भारी उछाल आने की सम्भावना है।


भोपाल के कोकता बाईपास रोड पर द्रक-ड्राइवरों ने चक्काजाम कर दिया जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी पुलिस ने आकर मोर्चा संभाला। ड्राइवरों की हड़ताल से हर तरह का कारोबार बिल्कुल ठप्प हो जाएगा रोजमर्रा की चीज़ें दाल, चावल, शक्कर, तेल, सब्ज़ी जैसी ज़रूरी चीज़े महंगी हो जाएगी जिसके कारण बाज़ार में काला बाज़ारी बढ़ जाएगी जिससे हर तबके के लोगो के जीवन मे अफरा-तफरी मच जाएगी। वहीं ड्राइवर एसोशिएशन का कहना है की सरकार जब तक ये कानून वापिस नही लेगी ड्राइवरों की हड़ताल जारी रहेगी।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)