जबलपुर / मध्यप्रदेश के जबलपुर हाई-कोर्ट ने जनहित की दो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सख्त लहज़े में मध्यप्रदेश सरकार को निर्देश देते हुए कहा सरकार जल्द से जल्द ड्राइवरों की हड़ताल खत्म करवाए एवं परिवहन को सुचारू रूप से बहाल कराए। सरकार की तरफ से महाधिवक्ता ने हाई-कोर्ट को जवाब देते हुए कहा की आज इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।
आज मंगलवार को भी ड्राइवरों की हड़ताल का असर मध्यप्रदेश के कई शहरों में देखने को मिला भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर जैसे बड़े शहरों के साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भी परिवहन पूरी तरह ठप्प रहा जिससे खाद्य-पदार्थो के साथ ही सब्ज़ी की आवक कम रही जिसके कारण दुकानदारों ने महंगे दामो में चीज़ों को बेचना जारी रखा। कई जिलों में ड्राइवरों ने हड़ताल के दौरान चक्काजाम किया जिसकी वजह से पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक हुई। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने सड़क पर उतरकर खुद मोर्चा संभाला है और कहा की पैट्रोल-डीज़ल की पूरी तरह आपूर्ति जारी