धार इकबाल खत्री
कुक्षी अपराध क्रमांक 567/2024
धारा 137(2) बढाने धारा 96,64(1),64(2) (M),65(1), B.N.S व 3/4, 51/6 पोस्को एक्ट जप्त माल- एक सुजुकी कंपनी की मोटरसाइकिल कीमती करीबन 30000 रुपए विवरण दिनांक 27.09.2024 को फरियादिया ने थाना कुक्षी हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि दिनाँक 12.09.2024 शाम को करीब 07.00 बजे मेरी नातिन खाना खाकर बाहर ओटले पर बैठी थी व मै खाना खा रही थी बाद खाना खाकर मैं बाहर आकर देखी तो मेरी नातिन ओटले पर नही थी जिसकी तलाश करते नही मिलने पर अज्ञातआरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 567/ 2024 धारा धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया विवेचना के दौरान दिनाँक 15.10.2024 को अपहर्ता को दस्तयाब किया गया था। जिसके कथनो के आधार पर आरोपी विक्रम पिता हमरिया जाति भील निवासी लोहारा ईमलीपुरा के विरुध्द धारा 96,64(1),64(2)(M),65(1), B.N.S व 3/4, 51/ 6 पोस्को एक्ट का ईजाफा किया गया था। आरोपी घटना दिनाँक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास घटना दिनाँक से लगातार की जा रही थी।
धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव को फरार आरोपी विक्रम पिता हमरिया जाति भील निवासी लोहारा ईमलीपुरा की तुरंत गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत सिंह बकलवार एवं एसडीओपी कुक्षी सुनिल गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी वेतन उर्फ विक्रम पिता हमरिया उर्फ हमीर अजनारे जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम लोहारा ईमलीपुरा को गुजरात के अमरेली जिला के थाना राजुला क्षेत्र से बमुश्कील पकड़ा और आरोपी से बलात्कार करने की घटना के संबंध में पूछताछ करते हैं आरोपी वेतन उर्फ विक्रम अजनारे ने जुर्म करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त एक सुजुकी कंपनी की मोटरसाइकिल पेश करने पर पंचान के समक्ष जप्त की गई। एवं आरोपी को दिनांक 18.11.2024 को माननीय न्यायालय कुक्षी में पेश किया गया। जो न्यायालय कुक्षी द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी करने पर आरोपी वेतन उर्फ विक्रम अजनारे को जिला जेल अलीराजपुर भेजा गया। इनकी रही सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी कुक्षी निरी. राजेश यादव, उनि गिलदारसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक 814 जगनसिंह अजनार, आर. 145 राहुल सोलंकी, आर. 886 अजय, आर. 45 महेन्द्र ।