इक़बाल खत्री
प्रथम पाली में 1360 व द्वितीय पाली में 1346 परीक्षार्थी हुए शामिल
कलेक्टर एसपी ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
खरगोन। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 16 फरवरी को जिला मुख्यालय खरगोन के 05 परीक्षा केन्द्रों में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न कराने जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई।
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने 16 फरवरी को स्वयं परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री मित्तल ने केन्द्राध्यक्षों एवं परीक्षा कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध की गई थी। सभी परीक्षा केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल, प्रकाश सहित सभी अन्य आवश्यक व्यवस्था की गई थी।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 में खरगोन जिले के लिए नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त आईपीएस पन्नालाल सोलंकी ने भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिला मुख्यालय के 05 केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा अंतर्गत प्रथम पाली के कुल 1601 परीक्षार्थियों में से 1360 परीक्षार्थी शामिल हुए एवं 241 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पाली में 1346 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 255 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।