![]() |
कुक्षी में 15 फरवरी को होगा यह गरिमामय आयोजन। |
धार जिल बीयोर इकबाल खत्री
कुक्षी (नि प्र) तहसील कुक्षी डॉक्टर्स एसोसिएशन एवं ट्रीकलर हास्पिटलबड़ौदा के संयुक्त तत्वावधान मे चिकित्सा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले चिकित्सको का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पूर्व केबीनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुरेद्रसिह बघेल, पूर्व विधायक मुकाम सिह किराडे, ग्रामीण जिला भाजपा अध्यक्ष चंचल पाटीदार, मनावर विधायक डॉ हिरालाल अलावा होंगे ।
डॉ. राकेश शिंदे मुख्य जिला स्वास्थ एवं चिकित्सा अधिकारी धार तथा डॉ. मोहनलाल गुप्ता महेश्वर, डॉ. भावीन अग्रवाल, डॉ. अंसल परमार, डॉ, मनीष मेशवानी डॉ, शेशव शाह, बड़ौदा,डॉ नितिन रावत बड़वानी का इस अवसर पर सम्मान किया जाएगा।
सम्मान समारोह 15 फरवारी को रात्री सात बजे वृन्दावन गार्डन मे आयोजित किया जावेगा डाक्टर्स एसोसिएशन कुक्षी तहसील के अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुमार पाटीदार व संरक्षक डॉ अभिषेक रावत, डॉ चंद्रेश जैन, डॉ के सीं मुकाती, डॉ डी.एन. राय व डॉ ओ.पी गुप्ताने इस आयोजन में क्षेत्र के समस्त चिकित्सक साथियों से कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने का आग्रह किया है। उपरोक्त जानकारी डॉ. ललीत पाटीदार द्वारा दी गई।