दिव्यांग जनों एवं वृद्धजनों को जीवन सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु जनपद वार परीक्षण शिविरों किया जाएगा आयोजन

Jansampark Khabar
0

 



बिलाल खत्री

      अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि भारत सरकार की एडिप एवं वयोश्री योजना के अंतर्गत अलीराजपुर जिले के पात्र दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को जीवन सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु दिनांक 17-02-2025 से 22-02-2025 तक परीक्षण शिविरों का आयोजन जनपद पंचायतों में किया जाएगा। अलीराजपुर जनपद में नगर परिषद अलीराजपुर में 17/02/2025, सोण्डवा 18/02/2025,  चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद में  नगर परिषद कार्यालय में 19/02/2025 , जनपद जोबट में नगर परिषद जोबट में 20/02/2025, जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा में 21/02/2025 एवं  उदयगढ़ जनपद में 22/02/2025 को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में ग्रामीण क्षेत्र हेतु संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त नोडल अधिकारी होंगे, जो शिविर को सफल क्रियान्वयन की समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने निर्देशित किया कि सभी सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी अपने क्षैत्र के समस्त दिव्यागजनों का परीक्षण करावें एवं 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित कराया कराना सुनिश्चित करें, इसके उपरांत भी यदि कोई दिव्यांग मोटराइज्ड ट्राई साइकिल परीक्षण से वंचित होता है तो संबंधित अधिकारी / कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)