पीपलगोन में तिथि भोज का हुआ आयोजन

Jansampark Khabar
0

 




इक़बाल खत्री 


     खरगोन  । जनपद शिक्षा केन्द्र कसरावद जनशिक्षा केन्द्र पिपलगोन माध्यमिक शाला के शिक्षक प्रताप वर्मा द्वारा 15 फरवरी को समस्त जनशिक्षा केन्द्र के शिक्षकों, प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं हायर सेकेंडरी के समस्त छात्रों व ग्रामीणजनों को सम्मिलित कर तिथि भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणजनों को सम्मिलित कर तिथि भोज के महत्व को समझाया गया, ताकि तिथि भोज का प्रचार प्रसार हो। कार्यक्रम में जिला पंचायत से मध्यान्ह भोजन प्रभारी सुश्री निर्मला कुशवाह, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक कसरावद, मध्यान्ह भोजन प्रभारी, जनशिक्षक, शिक्षक व  ग्रामीण जन उपस्थित हुए। तिथि भोज में निमाड़ का लोकप्रिय भोजन चुरमा, दाल बाटी, भोजन के व्यंजन में परोसा गया। जिसका आनंद समस्त उपस्थितजनों ने लिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)