धार जिला बीयोर इकबाल खत्री
कुक्षी
कोरोना (COVID-19) महामारी की रोकथाम एवं उससे उद्भूत चुनौतियों से संघर्ष के दौरान किये गए अथक परिश्रम एवं उत्कृष्ट कर्तव्य परायणता को मान्यता देते हुए जिला अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिँह द्वारा निसरपुर पुलिस चौकी पर पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्री थान सिँह जमरा को कर्मवीर योद्धा पदक प्रदान कर सम्मानित किया । ज्ञातव्य है की कोरोना कल मे श्री जमरा कुक्षी थाना मे हेड कास्टेबल पद पर पदस्थ थे एवं उनकी सराहनीय सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।