अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

Jansampark Khabar
0

 


बिलाल खत्री

         अलीराजपुर  अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष अंतर्गत समिति व ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने तथा कालातीत वसूली, कृषि ऋण वितरण की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष  अलीराजपुर मे जमीनी अमले की बैठक आयोजित हुई। बैठक मे जिला सहकारी बैंक के सीईओ  के के रायकवार व उपायुक्त सहकारिता  जी एल सोलंकी द्वारा पेकस कंप्यूटराइजेशन अंतर्गत जिले की शेष रही 10 समितियों को 15-02-25 तक करने के निर्देश दिए, समितियों के  कालातीत सदस्यों से वसूली कर नवीन ऋण वितरण करते हुए म प्र शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ दिलवाने के विषय में निर्देश दिए इसके साथ ही समिति के कालातीत बकाया दरों के वाद धारा 84 मे दायर करने के लिए भी निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में अलीराजपुर बैंक के नोडल अधिकारी  राजेश राठौड़ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)