बिलाल खत्री
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा बताया गया कि पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशों पर दिनांक 01.02.25 से 11.02.25 तक इंटरनेट उपयोग के सुरक्षातमक तरीकों का जन जागरूकता अभियान सेफ क्लिक चलाया गया था । 11 दिनों तक चलने वाले अभियान के प्रथम दिवस में थानो द्वारा साइबर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।रैली में स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों के अतिरिक्त जन सामान्य ने भी भाग लिया । अभियान में जिले के समस्त थानों द्वारा स्कूलों कॉलेजों साप्ताहिक हाट बाजारों के अतिरिक्त फ़तेह क्लब जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किये गए
इस अभियान के दौरान पुलिस ने स्कूल, कॉलेजो में साइबर क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया तथा विजेताओं को पुरुस्कारों का वितरण किया गया वही दूसरी और नुक्कड़ नाटको के माध्यम से भी जन जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया गया। अभियान में चार्ट, फ्लेक्स बैनर ऑडियो वीडियो मैसेज पीपीटी के माध्यम से जन सामान्य के साथ जीवंत संपर्क किया । *पुलिस के इस अभियान से हजारों लोग लाभान्वित हुए । अभियान में विशेष रूप से सोशल मीडिया व ऑनलाइन खतरों की जानकारी,सुरक्षित ब्राउजिंग एवं ऑनलाइन वित्तीय लेन-देन के समय हो सकने वाले खतरे तथा इससे बचने के टिप्स दिए गए तथा साइबर अपराधों से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। दिनांक 11/2/25 इस अभियान का समापन दिवस था। समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा 50 लोगों को 6.71 लाख रूपये कीमत के उनके गुम हुए 50 मोबाइल वापस किये गए ।मोबाइल मिलने पर मोबाइल धारको ने हर्ष व्यक्त करते हुए पुलिस के प्रति अपना आभार व्यक्त किया