कुक्षी पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश आरोपीयों को भेजा जेल

Jansampark Khabar
0

 




धार जिला ब्यूरो इकबाल खत्री

    अपराध क्रमांक 77/2025 धारा 103(1) , 238, 3(5)बीएनएस 

   गिरफ्तार आरोपी - 

1. नुरु उर्फ नुरला पिता कुंवरसिंह डोडवे जाति भीलाला निवासी कोणदा अमनदेही

2. प्रदीप पिता कुंवरसिंह डोडवे जाति भीलाला निवासी कोणदा अमनदेही  


            दिनांक 06.02.2025 को सूचनाकर्ता सुमेरसिंह पिता सेकडिया जमरा जाति भीलाला निवासी कोणदा अमनदेही ने रिपोर्ट किया की मेरे बडे भाई भीकुसिंह पिता सेकड़िया जमरा जाति उम्र 48 वर्ष निवासी अमनदेही कोणदा की लाश इस्केरिया घाटी रोड किनारे पडी है। मेरे भाई भीकुसिंह को देखते उसके सिर मे पिछे की तरफ, सामने की तरफ व साईड मे चोटे आकर खून निकला हुआ था। फरियादी की रिपोर्ट पर मौके पर देहाती नालसी मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। 

        मर्ग जांच के दौरान मामला पृथम दृष्टया वाहन दुर्घटना  जैसा लग रहा था  परंतु फिर भी घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया व आस पास रहवासी लोगो से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ कर साक्ष्य एकत्रित किये गये। अतंतः ग्रामीण लोगो से घटना के संबंध मे गहनता से पुछताछ करने पर मृतक भीकुसिंह जमरा का उसके गांव मे जमीन की बात को लेकर पुराना विवाद होने की बात सामने आई। बाद मे मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त की गई जिसमें डॉक्टर द्वारा मृतक भीकुसिंह को सिर मे गंभीर चोट आने से मृत्यु होना गया। 

           उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए मर्ग जांच पूर्ण कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कुक्षी पर अपराध क्रमांक 77/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।   

          इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे वरिष्ट पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इंद्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने तत्काल एक टीम गठित की। टीम की तत्परता से एवं सायबर सेल धार की मदद से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना स्थल पर घटना के समय ग्राम कोणदा अमनदेही का नुरु उर्फ नुरला पिता कुंवरसिंह डोडवे भीलाला की मौजुदगी होना पाई गई। बाद आरोपी नुरु डोडवे व प्रदीप डुडवे को हिरासत मे लेकर बारीकी से पुछताछ करते आरोपी द्वारा कभी कुछ कभी कुछ बताकर पुलिस को गुमराह करने लगा आरोपी नुरु से हिकमातमली, मनोवैज्ञानिक तरीके से एंव उपलब्ध तकनिकी साक्ष्यों आधार पर पुछताछ की गई तो आरोपी नुरु ने अपने छोटे भाई प्रदीप डोडवे के साथ मृतक भीकुसिंह की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपीयों से घटना मे प्रयुक्त एक स्पलेण्डर मो.सा. को भी जप्त किया गया है। आरोपी नुरु उर्फ नुरला द्वारा पुर्व मे भी थाना कुक्षी अंतर्गत कई गंभीर अपराध घटित किये गये है। आरोपी नूरु उर्फ नूरूला  पिता कुंवर सिंह  जाति भिलाला निवासी कोणदा चौकी निसरपुर थाना कुक्षी का गुंडा है जिस पर पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध है जिसमें आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण, अवैध हथियार रखने एवं मारपीट संबंधी अपराध पंजीबद्ध है

             इस उल्लेखनीय सफलता में थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, चौकी प्रभारी निसरपुर उनि रवि वास्के, सउनि थानसिंह जमरा, सउनि शंकरसिंह तोमर,  सउनि भुवान चौहान, प्रआर. 828 अरविंद, आर. 55 रविन्द्र, आर. 852 विरेन्द्र, आर. 265 थानसिंह व आर. 90 गोरव , साइबर प्रशांत का विशेष योगदान रहा है।

           

उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमारसिंह द्वरा टीम को पुरुषकृत करने की घोषणा की गई ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)