धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
कुक्षी - साहित्य मनीषी श्रद्धेय श्री कालूराम सोनी “ गुरूजी " का महाप्रयाण महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हुआ था । आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उनका पुण्य स्मरण उनके निज निवास शान्ति निकेतन परिसर में गुरूजी सेवा संस्थान के बैनर तले किया गया तथा गुरूजी की 17 वीं पुण्यतिथि पर
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उनके व्यतित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई । आदरांजलि के इस अवसर पर गुरूजी के साथी शिक्षक रहे स्व. श्रीकृष्णदास साधु को महाशिवरात्रि पर उनके जन्मदिवस पर स्मरण किया गया । तत्पश्चात सिविल अस्पताल जाकर सभी ने रोगियों को दूध , फल तथा बिस्किट का वितरण किया । डॉ. विवेक सस्त्या की उपस्थिति में संतोष बाड़मेरा , राजेश हेड़ाऊ , राजेश बाड़मेरा , रणछोड़ जोजावरा , हीराचन्द बाड़मेरा , प्रवीण चौकसी , गोपाल जोजावरा , मोहनलाल बाड़मेरा , पंडित मनोहर मंडलोई , पूर्व पार्षद विजय गुप्ता एडवोकेट राजेन्द्र गुप्ता , प्रदीप मंडोरा , देवेन्द्र जैन , आशीष परसाई , मनीष भावसार , डॉ. राकेश गुप्ता , महिमारम पाटीदार , मनोज साधु , भूपेन्द्र वर्मा , हीरालाल हम्मड़ , दीपक मोड़े , निर्मल जारोला , प्रसन्न मंडोरा आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र जैन रूपम ने किया तथा आभार गोपाल सोनी ने माना ।