बिलाल खत्री
अलीराजपुर समाज में विशेष रूप से युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने एवं इसकी बुराईयों से उन्हें अवगत कराना हमारा दायित्व भी है और कर्त्तव्य भी। यह बात कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय हेतु NCORD की बैठक में कही ।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के समस्त शिक्षा परिसर के आस पास नशीले पदार्थो के बिक्री करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही करें । साथ ही समस्त विद्यालयों एवं छात्रावासों में नशे मुक्ति एवं नशे के दुष्प्रभाव के लिए जागरूकता के लिए शिक्षकों को निर्देशित करें । उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि पटवारी एवं कोटवार के माध्यम से अपने अपने क्षेत्र की जानकारी एकत्र ताकि कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों से संबंधित उपज न करे । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित दवाइयों ही मेडिकल स्टोर से विक्रय हो इसके लिए जांच दल का निर्माण कर समस्त मेडिकल स्टोर की जांच करें । कहीं भी कोई अनियमितता पाए जाने पर तुरंत संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करें ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों पर रोक लगाने के लिए पुलिस बल के साथ आमजन व अन्य विभाग की सामूहिक कार्यवाही करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है जल्द ही इसके बेहतर परिणाम आएंगे । पुलिस अमला खाटला बैठक एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम में नशे के विरूद्ध जागरूकता लाने का प्रयास कर रहा है ।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तपीस पांडे , जिला आबकारी अधिकारी धर्मेन्द्र भदौरिया , सहित स्वास्थ्य विभाग , वन विभाग , कृषि विभाग आदि संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे