28 मार्च को कमेटी ऑन रोड़ सेफ्टी की बैठक

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 

     खरगोन। जिला सड़क सुरक्षा समिति के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं की मॉनिटरिंग करने एवं सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड़ सेफ्टी की बैठक आगामी 28 मार्च को आयोजित की गई है। कलेक्टर सुश्री भव्या की मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सायं 05 बजे से प्रारंभ होगी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एनएचएआई इंदौर/खण्डवा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण विकास सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक, मप्र सड़क विकास निगम के संभागीय प्रबंधक, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिले की सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के अनुविभागीय अधिकारी तथा नगर एवं ग्राम निवेश के सहायक संचालक उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)