30 मार्च को सूर्य उपासना कार्यक्रम का पीजी कॉलेज में होगा आयोजन

Jansampark Khabar
0

 



इक़बाल खत्री 

      खरगोन। संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार ईस्टर सृष्टि स्थापना दिवस, वर्ष प्रतिपदा, विक्रम संवत 2082 का शुभारंभ अवसर 30 मार्च 2025 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सूर्य उपासना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 


जिला मुख्यालय खरगॉन में सूर्य उपासना कार्यक्रम 30 मार्च को सुबह 10 बजे से पीजी कॉलेज बैचोरियम हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सम्राट विक्रमादित्य नाटक का मंचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के पूर्व परंपरा से श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर समय-समय पर स्थापित होने वाले ब्रम्ह ध्वज को प्रमुख तीर्थों एवं स्थानों पर स्थापित किया जाएगा। 30 मार्च को पीजी कॉलेज में आयोजित होने वाले सूर्य उपासना कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी होने की अपील की गई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)