इक़बाल खत्री
खरगोन। क्रांतिसुर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय में लोकपाल के पद पर विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के पूर्व कुलगुरु, निजी विश्वविद्यालय विनियमन आयोग भोपाल के पूर्व अध्यक्ष एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के वनस्पति शास्त्र के सेवानिवृत्त आचार्य प्रो. अखिलेश कुमार पांडे की नियुक्ति की गई है। उन्होंने 26 मार्च को विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मोहन लाल कोरी ने उनका स्वागत किया। प्रो. पांडे ने इस अवसर पर कहा कि वे निष्पक्षता और नीतिगत सिद्धांतों के आधार पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि छात्रहित और शैक्षणिक गुणवत्ता को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी। लोकपाल, कथित रुप से किये गए भेदभाव की शिकायतो की सुनवाई करेंगे तथा पीड़ित छात्रों से अपील प्राप्त होने से 30 दिवस के भीतर शिकायतों का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने उनका स्वागत किया और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में संस्थान में पारदर्शिता और सुशासन को और मजबूती मिलेगी। विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी सेवानिवृत्त प्रो. अखिलेश कुमार पांडे की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की और उम्मीद जताई कि वे सभी पक्षों के बीच समन्वय स्थापित कर सकारात्मक बदलाव लाएंगे। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. जीएस चौहान, सहायक कुलसचिव वीरेंद्र उचवारे, डॉ. तुषार जाधव, डॉ. राजाराम आर्य, संकाय सदस्य और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।