उर्वशी को मिली स्कूटी से मिलेगी प्रेरणा

Jansampark Khabar
0

 


धार जीला ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

                    
                            कुक्षी - शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी की वाणिज्य संकाय की छात्रा कु. उर्वशी भवानीशंकर बृजवासी को राज्य सरकार की मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना के तहत सत्र 2023- 24 के लिए स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर उर्वशी के पिता भवानीशंकर बृजवासी ने कहा कि आज के समय में शिक्षा समाज की अनिवार्यता है और बेटों के साथ बेटियों को भी शिक्षित करना समाज का ध्येय होना चाहिए । राज्य सरकार की प्रतिभा प्रोत्साहन योजना निश्चित ही शिक्षा को प्रेरित करने वाली सराहनीय पहल है । संस्था प्राचार्य व बीईओ राजेश कुमार सिन्हा तथा संस्था प्रभारी नरेन्द्र कुमार सिर्वी , कविता मुकाती , पन्नालाल बर्फा , बी एल गेहलोत , लक्ष्मणसिंह जामोद , विनिता डुडवे , दिनेश डावर ने छात्रा को बधाई दी तथा कहा कि सभी छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करना लक्ष्य होना चाहिए । स्कूटी प्रदाय अवसर पर अनिता एस्के , विनय खामगांवकर , नीतेश गोयल , गौरव सोनी , धीरेन्द्र बामनिया , अनिल पाण्डेय , वीरू भिड़े , सरोज देसाई  , केशर देवड़ा , विजय जारेवाल , पिंकी डावर , आशा काग , राधा अलावा , पिंकी राणे, रेखा जमरा , राजनंदिनी राठौड़ सहित शाला स्टॉफ मौजूद था ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)