पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करें, वरना करेंगे आंदोलन-कांग्रेसी नेता पटेल

Jansampark Khabar
0


संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

        अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष एवं मप्र आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष महेश पटेल ने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता आयोजित की। जिसमें उन्होंने जिले की बदहाल कानून व्यवस्था ओर असमाजिक तत्वों द्बारा आए दिन हो रही गुंडागर्दी लेकर पुलिस प्रशासन पर जमकर प्रहार किया ।

        पत्रकार वार्ता में महेश पटेल ने बताया की भाजपा के राज में इन दिनों आदिवासी बाहुल्य जिलों एवं अंचलों में कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल हो चुकी है, अपराधियों पर पुलिस का खौफ अब नहीं रह गया हे। इसलिए जिले मे गुंडागर्दी बढ़ गईं हे, इन दिनों जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा अव्यवस्था फेलाई जा रही है ।

         उन्होंने बताया की वर्तमान में भगोरीया हाट भी सभी क्षेत्र में लगना है, व्यापारियों द्वारा भी व्यापार हेतु दुकाने लगाई जायेगी व ग्रामीण महिलाओं को भी भगोरिया हाट में असामाजिक तत्वों से सुरक्षा की अधिक आवश्यकता होगी ।  पटेल ने बताया की गत दिनों ग्राम आम्बुआ में भाजपा मण्डल अध्यक्ष एवं उसके साथीयों द्वारा गांव के व्यापारी के साथ मारपीट की गई तथा जेसीबी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की गई। जिसका मोबाईल पर मारपीट की विडियो वायरल हुआ है तथा मुझे जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई है । संबंधित के विरूद्ध पूर्व से कई प्रकरण पंजीबद्ध है तथा गुण्डा तत्व आपराधिक होकर उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर जिलाबदर की कार्यवाही की जाए । यदि कार्यवाही नही की गई तो ग्राम आम्बुआ बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। श्री पटेल ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने एवं क्षेत्र में भगोरीया हाट हेतु पुलिस सुरक्षा व्यवस्था हेतु अधिक सुरक्षाकर्मी लगाये जाने की माँग की ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)