![]() |
शराबबंदी नहीं हुई तो आगामी एक अप्रेल से जिले मे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे |
संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर मप्र आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष महेश पटेल ने मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री ड़ॉ. मोहन यादव से मप्र के अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बडवानी ओर खरगोन सहित आदिवासी बाहुल्य जिलो मे पूर्ण रूप से शराबबंदी लागु करने की माँग की।साथ ही पटेल ने चेतावनी देते हुवे कहा की शराब बंदी नहीं की गईं तो हजारों आदिवासियो ओर कार्यकर्ताओ के साथ जिलेभर मे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री घोषणा करे तो देश-प्रदेश मे अच्छा संदेश जायेगा
पटेल ने बताया की अलीराजपुर-झाबुआ जिले मे डी-3 मिशन के तहत सामाजिक ओर धार्मिक आयोजन पर डीजे, दारू, दहेज,अंग्रेजी शराब को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हे, जिसमे जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, आदिवासी नेता, दोनों जिले के कलेक्टर, एसपी सर भी इसका हिस्सा बनकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हे । श्री पटेल ने कहा की शराबबंदी को लेकर लोगो मे जागरूकता आ रही हे, अब शराब का चलन कम होता जा रहा हे, प्रदेश के मुख्यमंत्री ड़ॉ.यादव जो 27 मार्च को अलीराजपुर-झाबुआ जिले मे आ रहे हे मे उनसे माँग करता हूँ की आदिवासी समाज की भावनाओं को समझते हुवे आदिवासी बाहुल्य जिलों मे पूर्ण रूप से शराबबंदी की घोषणा करे। उनकी इस घोषणा तो देश-प्रदेश मे एक अच्छा संदेश जायेगा ।
पटेल ने बताया की आदिवासी नेता ओर पूर्व सांसद स्व. दिलीपसिंह भूरिया ने भी आदिवासी क्षेत्रों मे मप्र मे शराबबंदी की पुरजोर वकालत कर आवाज उठाई थी, आज उनकी पुत्री निर्मला भूरिया जो मप्र मे केबिनेट मंत्री हे, उन्हें विधानसभा मे प्रस्ताव पास करवाकर आदिवासी बाहुल्य जिलों मे शराबबंदी के लिए पहल करना चाहिए । पटेल ने कहा अगर शासन प्रशासन ने इस गंभीर मुद्दे को अनदेखा किया तो आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले हजारों कार्यकर्ताओ के साथ शराब दुकानों का विरोध कर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा ।
पटेल ने बताया की इस संबंध मे बुधवार को आदिवासी विकास परिषद द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौपा जाएगा, जिसमे सेकड़ो कार्यकर्ता शामिल होंगे ।