खरगोन पुलिस ने किया 03 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0

 


 

इक़बाल खत्री 


तीनों वारंटियों के विरुद्ध शराब तस्करी, मारपीट, गैम्बलिंग, आर्म्स एक्ट के 16 अपराध है पंजीबद्ध ।

थाना बड़वाह अंतर्गत लंबे समय से फरार 03 स्थाई वारंटियों को अलग अलग स्थानो से किया गिरफ्तार। आरोपी अजय थाना बड़वाह का है निगरानी बदमाश ।

सभी वारंटियों के विरुद्ध पूर्व से पंजीबद्ध है कई अपराध।

प्रभावी कोम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने की कार्यवाही


        खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा स्थाई, फरार वारंटीयो व संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था । । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बड़वाह के फरार स्थाई वारंटी शराब तस्करो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की ।



घटना क्रमांक 1. 

  दिनांक 21.04.25 को थाना बड़वाह पर मुखबिर से सूचना मिली कि स्थाई वारंटी अजय व हरी बस स्टैन्ड बड़वाह में देखे गए है। सूचना पर थाना प्रभारी के द्वारा वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया ,वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन मे तत्काल टीम गठित कर उक्त वारंटीयो को पकड़ने हेतु बस स्टैन्ड रवाना किया गया  । पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताए अनुसार दोनों स्थाई वारंटी 1. अजय पिता नरसिंह भील निवासी मठ पलासिया 2. हरि पिता नानक्या भील निवासी मठ पलासिया बस स्टैन्ड पर घूमते हुए पाए गए जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़कर गिरफ्तार किया । 


घटना क्रमांक 02.


   दिनांक 21.04.25 को थाना बड़वाह पर मुखबिर ने सूचना दि की स्थाई वारंटी मंगु बजरंग घाट पर आया हुआ है सूचना पर थाना प्रभारी बड़वाह के द्वारा तत्काल टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान बजरंग घाट पर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने सर्चिंग करते स्थाई वारंटी मंगु पिता पन्नालाल महार निवासी बजरंग घाट बड़वाह को घूमते हुए पाया, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर गिरफ्तार किया गया। 

उक्त तीनों गिरफ़्तारशुदा स्थाई वारंटियों को न्यायायल में पेश कर वारंटियों को जेल भेजा गया है । 


नाम गिरफ़्तारशुदा स्थाई वारंटी


1. मंगु पिता पन्नालाल निवासी बजरंग घाट बड़वाह

2. अजय पिता नरसिंह निवासी मठ पलासिया 

3. हरि पिता नानक्या  निवासी मठ पलासिया 


  उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बड़वाह बलरामसिंह राठौर के नेतृत्व मे सउनि कपिल अहिरवार, सउनि योगेश शिन्दे, प्रआर. सेराज खान, आर. प्रकाश दांगी, नितिन बोरासी, प्रवीण कार्लेकर, घनश्याम गौतम व अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)