![]() |
न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं से राजीनामा योग्य प्रकरणों के सबंध में की चर्चा |
इक़बाल खत्री
खरगोन। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 10 मई 2025 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में तहसील न्यायालय महेश्वर में न्यायाधीशगण एवं अधिवक्ताओं से राजीनामा योग्य प्रकरणों के सबंध मे चर्चा की गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर सुश्री प्रीति जैन ने न्यायालयीन राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण में अधिवक्ताओं के सकारात्मक सहयोग से पक्षकारों को राजीनामा करने की बात कही।
बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया गया। तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष न्यायाधीश सुश्री दिव्या विश्वकर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं से नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण निराकरण करने एवं पक्षकारों को उनके प्रकरणों में मिलने वाले फायदे की जानकारी दी गई। इस बैठक में न्यायाधीश सुश्री यष्मी अग्रवाल, बार अध्यक्ष आशीष पुरोहित, बार सचिव एजाज खान एवं अधिवक्तागण नंदकिशोर जिराती, ललित जायसवाल, पवण दाणे, एसपी भावसार, भगवानदास शर्मा, गोविंद तिवारी, संजय शर्मा, कमलेश पाटीदार उपस्थित रहे।