धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
धार के थाना टांडा क्षेत्र में एक एक्सिडेंट हो गया हैं एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिले हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 27-04-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल टांडा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक राजकुमार गुर्जर एवं पायलेट कालु भाभर ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति रोड़ पर घायल अवस्था में मिले थे । डायल 112/100 जवानों द्वारा घायल व्यक्ति को शासकीय अस्पताल टांडा पहुँचाया गया ।