इक़बाल खत्री
खरगोन। पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति सत्र 2024-25 के लिये ऑनलाइन आवेदन हेतु एमपी टीएएस पोर्टल 30 मई तक पुनः खोल दिया गया है। जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों को सूचित किया गया है कि पिछड़ा वर्ग के उनके संस्थान में अध्ययनरत पात्र छात्र-छात्राओं के नवीन अथवा नवीनीकरण पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन इस पोर्टल के माध्यम से तय समय सीमा में ऑनलाईन भरवाना सुनिश्चित करें।