![]() |
अधिकारियों को दिये गये त्वरित निराकरण करने के निर्देश |
इक़बाल खत्री
खरगोन। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 22 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम बीएस कलेश, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर प्रताप कुमार आगास्या ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 68 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।
जनसुनवाई में कसरावद तहसील के ग्राम काकरियाव के आशोक पठोते शिकायत लेकर आये थे कि उसके भाई सुरेश पठोते की 10 जनवरी 2019 को वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद उसके परिवार को संबल योजना की अनुग्रहा राशि अब तक नहीं मिली है। इस पर श्रम पदाधिकारी को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। मुबारिक खान शिकायत लेकर आये थे कि खरगोन विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बलवाड़ी में 5वें वित्त आयोग से 02 जनवरी 2023 को 01 लाख 70 हजार रुपये की राशि ग्राम पंचायत भवन के बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए स्वीकृत की गई थी। ग्राम पंचायत के सचिव एवं उपयंत्री द्वारा मौके पर कोई कार्य कराए बगैर ही राशि का अवैध रूप से आहरण कर लिया गया है। अतः इसकी जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाए। इस प्रकरण में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने का कहा गया।
भगवानपुरा तहसील के ग्राम हमीरपुरा के निवासी कृषक तेलसिंग शिकायत लेकर आये थे कि ग्राम देवाड़ा में उनकी 1.316 हेक्टेयर कृषि भूमि है। इस भूमि पर उसके द्वारा मूंग की फसल लगाई गई है। लेकिन नल जल योजना के ठेकेदार द्वारा इस भूमि पर नाली खोद दी गई है। इसके कारण उसकी मूंग की फसल को भारी नुकसान हुआ है। उसके पास परिवार के पालन-पोषण का एकमात्र यही जरिया है। अतः उसे ठेकेदार से फसल नुकसानी का मुआवजा दिलवाया जाए। इस प्रकरण में जल निगम के जिला प्रबंधक को कार्यवाही करने कहा गया है।
जनसुनवाई में कैलाश ताम्रकर शिकायत लेकर आया था कि उसके पुत्र राघव ताम्रकर का पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय खरगोन में बाल वाटिका-03 में प्रवेश के लिए फार्म भरा गया था। उसका नाम चयन सूची में होने के बाद भी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उसे प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इस प्रकरण में जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने को कहा गया है। ग्राम बरूड़ के निवासी गोपाल काछी अपना बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की मांग लेकर आये थे। गोपाल का कहना था कि वह नेत्रहीन है और दोनों आंखों से देख नहीं सकता है। वह अपने नाना-नानी के पास रहता है। उसके नाम से कोई जमीन आदि भी नहीं है। अतः उसका बीपीएल राशन कार्ड बनाया जाए। इस प्रकरण में खरगोन तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है।
जनसुनवाई में सेवानिवृत्त पटवारी एनके नेगी हड़ताल अवधि का वेतन दिलाने की मांग लेकर आये थे। उनका कहना था कि वे महेश्वर तहसील में हल्का नंबर 48-49 में पटवारी के पद पर पदस्थ थे और जनवरी 2024 में सेवानिवृत्त हो गए हैं। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर वे भी माह अगस्त-सितंबर 2023 में पटवारियों की हड़ताल में शामिल हुए थे। बाद में राजस्व विभाग द्वारा हड़ताल अवधि को अर्जित अवकाश के रूप में स्वीकृत कर हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान की स्वीकृति दी गई थी। लेकिन उनके हड़ताल अवधि के वेतन का सेवानिवृत्त होने के बाद भी अब तक भुगतान नहीं किया गया है। इस प्रकरण में जिला कोषालय अधिकारी को कार्यवाही करने कहा गया है।
खरगोन विकासखण्ड की ग्राम पंचायत आसनगांव के ग्राम पोखरखुर्द के निवासी मंशाराम कुमावत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आये थे। मंशाराम का कहना था कि वे पंचायत के सरपंच एवं सचिव के पास कई बार जा चुके हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पक्का मकान नहीं होने के कारण उन्हें बहुत परेशानी हो रही है। इस प्रकरण में जनपद पंचायत खरगोन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है। इसी प्रकार सभी आवेदकों की बात सुनी गई तथा उनके निराकरण करने को कहा गया।