17 ग्राम रोजगार सहायक और 05 पंचायत सचिवों का
07-07 दिनों का वेतन काटने का आदेश |
इक़बाल खत्री
खरगोन । मनरेगा के कार्यों में जाब कार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध कराने में घोर लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह द्वारा 17 ग्राम रोजगार सहायकों एवं 05 पंचायत सचिवों का 07-07 दिनों का वेतन काटने का आदेश दिया गया है। इन ग्राम रोजगार सहायकों एवं पंचायत सचिवों द्वारा माह अप्रैल 2025 में अपनी पंचायत में एक भी जॉब कार्ड धारक को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया है अर्थात इनका अप्रैल माह का लेबर बजट शून्य रहा , जिसके कारण उनके विरुद्ध यह कार्यवाही की गई है।
अप्रैल 2025 में शून्य लेबर बजट पाए जाने के कारण जनपद पंचायत बड़वाह की ग्राम पंचायत डालची के सचिव रामकिशन बिड़ला, ग्राम पंचायत जूजाखेड़ी के सचिव अविनाश पाराशर, कड़वाल्या के सचिव कमल पटेल, ग्राम पंचायत मालगांव के रोजगार सहायक हरीश पटेल, जनपद पंचायत कसरावद की ग्राम पंचायत बलखड़ की रोजगार सहायक गायत्री पटेल, भाग्यपुर के वीरेंद्र वर्मा, खामखेड़ा के गोविंद बिर्ला, किरगांव के कन्हैया चौहान, ग्राम पंचायत हीरापुर के सचिव रामेश्वर शावर्नर, जनपद पंचायत महेश्वर की ग्राम पंचायत चिंदड़िया के रोजगार सहायक देवेन्द्र पाटीदार, जलूद के दिलीप मालवीय, कावड़िया के मनोज गोस्वामी, मेहतवाड़ा के नरेंद्र खेड़े, सेल के गोविंद सोलंकी, जनपद पंचायत सेगांव की ग्राम पंचायत लेहकू के सचिव भरत नरगावे एवं जनपद पंचायत झिरन्या की ग्राम पंचायत धूपीखुर्द के रोजगार सहायक आशीष सेन, गावला के मिथुन राठौड़, गुवाड़ा के रवि अलावा, पिपरी के मधु डाबर, रातलीपुरा के डोंगरसिंह वास्कले, सांईखेड़ा के सुनील सिसोदिया एवं ग्राम पंचायत नालदहरी के रोजगार सहायक बिल्लू डाबर का 07-07 दिनों का वेतन काटने का आदेश दिया गया है।