भोपाल / जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज भोपाल के चार-बत्ती चौराहे पर भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आमजनों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया।
इस मौके पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा आतंकवाद का कोई धर्म नही होता जो भी निर्दोष लोगों की जान ले ले वो आतंकवादी है आरिफ मसूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा मोदीजी कहां गया आपका धारा 370 इससे पहले भी पुलवामा में आरडीएक्स कहाँ से आया था अभी तक कुछ पता नही चला अब फिर पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है अब दिखाओ अपना 56 इंच का सीना करो कार्यवाही पूरा देश आपके साथ है। इस अवसर पर कांग्रेस के पार्षद, कांग्रेस नेता, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित आम जन मौजूद थे।