इक़बाल खत्री
खरगोन। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा गंगा जल संवर्धन अभियान के तहत 22 अप्रैल विकासखंड भगवानपुरा के ग्राम नन्हेश्वर धाम में बने कुंड की गाद निकाल कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान कुंड से जल निकासी के लिए आसपास साफ सफाई कर गाद निकाली गई। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विजय शर्मा ने बताया की 30 मार्च सें 30 जून तक चलने वाले महाअभियान में अभियान को मूर्त रूप देकर कुंड की गाद निकाल कर स्वच्छ किया गया है। इस दौरान उपस्थित सभी को जल को सहेजने की शपथ दिलाई गईं। साथ ही गोमुख नदी का साफ-स्वच्छ निर्मल जल बहे यह सन्देश ग्रामीणों को दिया गया।
विकासखंड समन्वयक महेश कुमार खराड़े ने कहा कि नवीन जल संग्रहण संरचनाओं के साथ-साथ पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं का जीर्णाेद्धार, जल स्त्रोतों और जल वितरण प्रणालियों की साफ सफाई, निरंतर की जा रही है। जल स्त्रोतों के आस पास हेडपम्प पर पानी के सॉफ्ट गड्डे भीं बनाये जा रहे है। ग्राम स्तर पर समाज की सहभागिता के साथ-साथ जल संरक्षण व जागरूता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। संपूर्ण अभियान को इस तरह से नियोजित किया जा रहा है, जिससे यह अभियान समाज और सरकार की सहभागिता से जल संरक्षण व संवर्धन का जन आंदोलन बन सके।
इस दौरान नवांकूर नन्हेश्वर जन सेवा संस्था के दिनेश माझन, राजेंद्र ठाकुर, प्रेमसिंह बालके, भायराम जमरे, शांतिलाल खोड़े, परामर्शदाता कान्हा जायसवाल, पर्वत सिसोदिया, खुमसिंह सोलंकी, संजय सोलंकी, दिनेश ब्राम्हणे, योगेश गोपाल, पप्पु गोपाल, नितेश जाधव, प्रसफुटन समिती के सदस्य, छात्र-छात्राएं एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।