बाबा साहेब विलक्षण व्यतित्व के धनी रहे- नरेन्द्र सिर्वी

Jansampark Khabar
0

 

संविधान बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृतित्व का सुन्दर प्रकाशन - मनोज साधु


धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

           कुक्षी - बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी में मनाई गई । इस अवसर पर संस्था प्रभारी नरेन्द्र कुमार सिर्वी ने कहा कि बाबा साहेब विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे।  वे भविष्य के भारत के परिदृश्य को दृष्टि में रखकर निर्णय लेने की अदभुत क्षमता रखने वाले व्यक्ति थे । संविधान के कुशल शिल्पज्ञ डॉ.भीमराव अंबेडकर के लिए भारत जैसे विशाल राष्ट्र के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखते हुए संविधान में समस्त मूलभूत अवधारणाओं को शामिल करना एक कठिन चुनौती थी किन्तु अपने बुद्धिकौशल से बाबा साहेब ने यह कर दिखाया । मनोज साधु ने कहा कि संविधान डॉ.अंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व का सुन्दर प्रकाशन है समानता के अधिकार के हिमायती डॉ. भीमराव अंबेडकर मानव अधिकारों की रक्षा के पक्षधर रहे । न्याय पाने का हर व्यक्ति को अधिकार है यह उनका लक्ष्य रहा । वे भेदभाव से परे समान अधिकार के लिए सदैव जनजीवन को जागरूक करते रहे । नीतेश गोयल ने कहा कि आज हम सब स्वतंत्र व स्वस्थ लोकतंत्र में एकता और अखंडता के भाव के साथ रह रहे हैं और राष्ट्र राज्य के लिए सदैव समर्पित रहते हैं यह बाबा साहेब के विचारों की देन है । हमें उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्रहित के लिए सदैव जागरूक रहना चाहिए । कार्यक्रम में लक्ष्मणसिंह जामोद , दिनेश डावर , वीरूसिंह भिड़े , दिलीपसिंह चौहान , मोहनसिंह भिड़े , महेश वास्के , अनिल गुप्ता , दीपक मालवीया , नारायण गुप्ता , अनिल पाण्डेय , विजय जारेवाल , नरसिंह मौर्य , आशा काग तथा पिंकी राणे आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)