धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
कुक्षी - जल गंगा संवर्धन अंतर्गत जनपद पंचायत कुक्षी में समस्त पंचायत के सचिव जनप्रतिनिधि सरपंच विभिन्न शाखाओ के प्रभारी मोबिलाइज सभी को जल गंगा संवर्धन की जानकारी प्रदान की गई तथा 90 दिवसीय कार्य पर अपनी कार्य योजना बनाकर तथा गांव के हुए बावड़ी तालाब एवं गांव की विभिन्न जल संरचनाओं के संरक्षण करने हेतु समाज जागरण एवं समाज के साथ मिलकर जल के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए बहते जल को रोकना तथा अधिक समय तक जल संरक्षित रहे इस हेतु प्रयास करना जल संरक्षण की साथ ही जल संरचना को बचाने हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां गांव में आयोजित करना तथा समाज को उससे जोड़कर समाज आधारित काम खड़ा करने हेतु विकासखंड समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा सभी से आवाह्न किया गया तथा सभी को संकल्प करवाया गया।