खुलेआम हाथों में हथियार लेकर भागते नज़र आरहे बदमाश
जैसे मानो पुलिस का ख़ौफ़ खत्म हो चुका हो
करीब 4 से 5 लड़के हथियार समेत नज़र आने पर इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया
वही मौजूद एक कार सवार ने घटना के बाद भागते बदमाशो का वीडियो बना लिया
जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है
मामला देर रात हुई अशोका गार्डन क्षेत्र में चाकूबाज़ी की घटना का है
जिसमे सोहेल नामक युवक घायल हुआ था
घटना नवाब होटल के पास रात में हुई थी
फरियादी सोहेल पर हथेली और सिर पर चाकू से हमला किया गया था
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है