जल बचाव पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर ग्रामीणों को शपथ दिलाई गईं

Jansampark Khabar
0

 




इक़बाल खत्री 

         खरगोन ।  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद खरगोन जिले के विकासखंड भगवानपुरा के ग्राम भगवानपुरा व आदि गांवो में गंगा जल संवर्धन अभियान अन्तर्गत जल बचाव पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। विकासखंड समन्वयक महेश खराड़े ने बताया कि नुक्कड़ नाटक में 30 मार्च सें 30 जून तक चलने वाले अभियान में नाटक के माध्यम के साथ साथ जल को सहेजने की शपथ भीं दिलाई गईं। ग्रामीणों को साफ-स्वच्छ निर्मल जल बहे यह सन्देश ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम सें दिया गया। नवीन जल संग्रहण संरचनाओं के साथ साथ पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं का जीर्णोद्धार, जल स्त्रोतों और जल वितरण प्रणालियों की साफ सफाई, निरंतर की जा रही है। जल स्त्रोतों के आस पास हेडपम्प पर पानी के सॉफ्ट गड्डे भीं बनाये जा रहे है। ग्राम स्तर पर समाज की सहभागिता के साथ-साथ जल संरक्षण व जागरूता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। संपूर्ण अभियान को इस तरह से नियोजित किया जा रहा है कि जिससे यह अभियान समाज और सरकार की सहभागिता से जल संरक्षण व संवर्धन का जन आंदोलन बन सके।


   इस दौरान परामर्शदाता कान्हा जायसवाल, खुमसिंह सोलंकी, दिनेश ब्राम्हणे, संजय सोलंकी, नवांकूर के बालू गरासे, संतोष सोलंकी, भायराम जमरे, ललित जेन, पूर्णिमा सोलंकी, रानू चौहान, किरण ठाकुर, प्रसफुटन समिती के सदस्य छात्र-छात्राए आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)