कोटा / नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान कोटा जिला अध्यक्ष नितिन गौतम के नेतत्व में पहलगाम आतंकी हमले में हुए शहीदों को शहीद स्मारक नयापुरा स्थित शहीद बाग में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया कांग्रेस जिला अध्यक्ष आबिद खान ने बताया है कश्मीर में बड़ी-बड़ी बातें करने वाले आज वहां की स्थिति साफ हो गई है कि कश्मीर में आतंकवाद आज भी मौजूद है ऐसे आतंकवादियों को देश में से निकाल के और चुन-चुन के मार देना चाहिए जो धर्म के नाम पर मानवता के नाम पर कलंक है वहीं जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया एक धर्म की राजनीति करना मानवता के खिलाफ है यह किसी धर्म में और किसी सिद्धांत में नहीं है क्या आप किसी का नाम पूछ कर वास्तविक धर्म को जानकर और गोली मार दी जाए यह एक किसी धर्म के लोग नहीं किसी समुदाय के लोग नहीं यह एक हैवान है और हैवान की सजा सिर्फ मौत है प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान ने बोला है भारत में रहने वाले सभी भारतवंशीय भारत में रहने वालों की कोई जात-पात नहीं है पहले हमारा देश हिंदुस्तान है हमारा लहू हिंदुस्तानी ही जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया है भारत अब ऐसी तैयारी कर रहा है इनको मुंहतोड़ जवाब देगा और फिर एक बार भारत में शांति और अहिंसा का पाठ पढ़ाया जाएगा पहलगाम श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अंदर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आबिद खान कोटा जिला अध्यक्ष नितिन गौतम कोटा जिला महासचिव युवराज गौतम कोटा जिला महामंत्री अख्तर अली संगठन मंत्री राकेश जैन नरेंद्र सिंह असलम खान नावेद खान जाकिर खान उस्मान हुसैन आतिफ हसन मौलाना सज्जाद अली मौजूद थे
नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के पदाधिकारियों ने पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजली...
April 24, 2025
0
Tags