जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
मुस्कान अभियान के तहत पुलिस की जारी है कार्यवाही,
पुलिस के लगातार जारी प्रयासों से मिली बलिकाएँ,
दिनांक 20.04.2025 से 10.05.25 तक कुल 31 नाबालिग बालिकाएँ व 64 बालिग महिलाये भी हुई है दसत्याब,
बालिकाओ को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द, परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
खरगोन। मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा समस्त जिलों मे “मुस्कान अभियान” चलाया जा रहा है, इस अभियान के अंतर्गत जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए नाबालिक/बालिग बालक/बालिकाओ की अधिक से अधिक दस्तयाबी की जाने हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है ।
प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी तारतम्य में जिले के समस्त थानों पर इस “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत पंजीबद्ध प्रत्येक अपराध मे संबंधी अपराधों के विवेचना अधिकारी की लगातार मीटिंग लेकर केस डायरी की समीक्षा की जा रही है एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही प्रत्येक अपराध मे पुलिस थाने से विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिनके सहयोग के लिए डीएसपी एजेके श्रीमति वर्षा सोलंकी, डीसीबी शाखा विशेष सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
पुलिस टीम के द्वारा प्राप्त निर्देशन व मार्गदर्शन के आधार पर कुशल दक्षता का परिचय देते हुए मुखबिर सूचना व तकनीकी साक्ष्यों की मदद से महज 14 दिनों के भीतर लगभग 25 नाबालिक बालक/बालिकाओ को दसत्याब कर बड़ी सफलता हासिल की है । साथ ही दिनांक 20.04.2025 से 10.05.25 तक कुल 31 नाबालिग बालिकाएँ व 64 बालिग महिलाओ को दसत्याब करने मे सफलता हासिल की है । खरगोन पुलिस के द्वारा शेष गुम बालक/बालिकाओं की दस्तायाबी के प्रयास निरंतर जारी है ।