कसरावद पुलिस ने चोरी की घटनाओ का खुलासा किया

Jansampark Khabar
0



इक़बाल खत्री 


क्षेत्र मे चोरी करने वाले 02 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

आरोपियों ने पूछताछ मे कबुली 03 चोरी की वारदातें,

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकल, पानी की मोटर, मंदिर से चोरी किया चांदी का मुकुट जप्त किया,

कुल मशुरुके की कीमत लगभग 46,000/- रुपये।


        खरगोन। पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना कसरावद पर पुलिस टीम ने विगत दिनों मे हुई 03 चोरीयो का खुलासा करने मे सफलता हासिल की । 


        दिनांक 02.04.25 को फरियादी निवासी श्रीनगर कालोनी कसरावद ने अपनी पुरानी इस्तमाल की हुई बजाज सिटी 100 की मोटरसाकल क्रमांक MP04NQ8106 कीमत करीबन 30,000/- रुपये  अज्ञात बदमाश व्यक्ति चोरी कर ले जाने की सूचना दी थी । प्राप्त सूचना पर थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 183/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । 


            थाना क्षेत्र मे चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल एवं एसडीओपी मंडलेश्वर श्री मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक  राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व मे थाना कसरावद से पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया व आसपास के क्षेत्र व सभी संभावित रास्तों के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गए जिसमे घटना स्थल पर कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया । पुलिस टीम के द्वारा चिन्हित किए संदिग्धों की जानकारी एकत्रित करने के लिए मुखबिरों को भी सक्रिय कर जानकारी देने के लिए लगाया गया । 


            परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, सीसीटीव्ही कैमरे मे दिख रहा संदिग्ध वार्ड क्रं 05 कसरावद का रहने वाला 17 वर्षीय विधिविरुद्ध बालक है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा विधिविरुद्ध बालक को अभिरक्षा मे लिया गया व उससे मनोवैज्ञानिक तरीके व बारीकी से पूछताछ की गई जिसमे उसने उक्त चोरी को अपने साथी आरोपी राहुल पिता गिरधर उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रं 05 कसरावद के साथ मिलकर करना स्वीकार किया । 


        पुलिस टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल दबिश देकर राहुल को भी अभिरक्षा मे लिया व दोनों से पृथक-पृथक विस्तृत पूछताछ के दौरान दोनों ने गत वर्ष नवंबर मे मन्दिर से भिलट देव के ऊपर चांदी का मूकुट व शाहवाद मोह्लला कसरावद मे खेत के कुए में 01 पानी की मोटरे चुराना भी स्वीकार किया । पुलिस रिकार्ड मे चेक करने पर दोनों घटनाक्रम पाए गए जिनपर क्रमशः अपराध क्रमांक 560/24 धारा 305(डी) बीएनएस एवं 596/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध होकर विवेचना मे था । 


            पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकल कीमत लगभग 30,000/- रुपये, पानी की मोटर कीमत लगभग 9,000/- रुपये, मंदिर से चोरी किया चांदी का मुकुट कीमत लगभग 7,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है । 


गिरफ्तार आरोपी के नाम


1.    राहुल पिता गिरधर जाति मानकर उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रं 05 कसरावद

2.    विधिविरुद्ध बालक 


        उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी मंडलेश्वर  मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व मे उनि महेश यादव, सउनि आशीष पटेल, प्र आर महेश मालवीया, प्र आर अनिल परिहार आर.महेंद्र सिंह ठाकुर आर जितेंद्र बघेल का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)