इक़बाल खत्री
थाना सनावद के द्वारा की गई अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही,
01 आरोपी को अवैध शराब परिवहन करते किया गिरफ्तार,
आरोपी के कब्जे से लगभग 54 लीटर अवैध शराब कीमत लगभग 18,800/- रुपये की पुलिस ने की जप्त,
परिवहन मे उपयोग की जा रही मोटर साइकल कीमत लगभग 50,000/- रुपये को भी किया पुलिस ने जप्त।
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना सनावद पर अवैध शराब का परिवहन करते 01 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई ।
दिनांक 03.05.25 को थाना सनावद पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, बैड़िया तरफ से एक व्यक्ति मोटर सायकिल पर अवैध शराब लेकर सनावद की ओर आ रहा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत करवाकर बैडिया रोड की ओर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा नील कमल टॉकीज के आगे वाईन शॉप के पास खडे होकर बैड़िया की तरफ से आने वाले वाहनो पर नजर रखी गई, थोडी देर बाद मुखबिर के बताये हुलिये की मोटर सायकिल पर एक व्यक्ति आते दिखाई दिया, जिसकी मोटरसाइकल पर पीछे सीट पर झोले बांधे हुए आते दिखाई दिए ।
पुलिस के द्वारा तत्काल मोटर साइकल को घेराबंदी कर रोका गया, मोटर साइकल चालक से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जितेन्द्र निवासी ग्राम घोसली थाना मांधाता जिला खण्डवा का होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा जितेन्द्र तथा उसकी मोटर सायकल की तलाशी ली गई जिसमे मोटर सायकल पर सीट पर पीछे बंधे झोले को खुलवाकर चेक करने पर उसमे 100 क्वाटर देशी मदिरा शराब कीमत करीबन 8000/- रुपये, एवं दो झोलो मे तीन पेटी कुल 72 नग पावर कुल बीयर कुल 36 बल्क लीटर कीमत करीब 10,800/-रुपये दोनो शराब की मात्रा कुल 54 बल्क लीटर अवैध देशी अंग्रेजी शराब कीमत 18,800 /- रुपये मिली जिसे परिवहन करने के संबंध मे वैध दस्तावेज या लाइसेंस का पूछने पर कोई लाइसेंस या वैध दस्तावेज नहीं होना बताया गया ।
पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकल पर बंधी कुल 54 लीटर अवैध शराब कीमत 18,800 /- रुपये, अवैध शराब के परिवहन मे उपयोग की जा रही मोटर सायकल क्रमांक MP10MB4876 कीमत
50000/- रुपये व आरोपी का मोबाईल कीमत 12,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 159/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में सउनि शिवप्रसाद वर्मा, सउनि संदीप कुशवाह, प्रआर. रविन्द्र चौहान, आर. सुमित भदौरिया, आर. सुनिल एवं थाने के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।