नगर मे पहली बार मांलवई माता दंडवत कर पहुचा भक्त हेमेंद्र राठौड़

Jansampark Khabar
0


बिलाल खत्री

         अलीराजपुर से  पहली बार दंडवत यात्राकी शूरूवात पंचमुखी हनुमान मंदिर बस स्टैंड से मालवई माता तक की यात्रा हेमेंद्र राठौड़  अपनी मनोकामना पूर्ण होने की खुशी में मालवाई माता के चरणों तक  दंडवत यात्रा करके पहुंचने का संकल्प लिया है यह दंडवत यात्रा नगर अलीराजपुर में पहली बार निकली है ऐसे भक्तों पर माता का आशीर्वाद सदैव रहता है और साक्षात मां मालवई माता सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करें यही आशा है,,

        भक्त  हेमेंद्र राठौड़ रवीवार को सुबह 6,30बजे  अलीराजपूर से निकल कर शाम को डावर पम्प पर रात्री विश्रामकर सुबह सोमवार मालवाई मन्दीर के लिये  दडवत करते हूये निकले वह आज शाम तक मन्दीर पुहुचे , यात्रा के दोरान परिवार जन ईष्ट मित्र साथ मे चल, कल भन्डारा किया जायेगा परिवार की और से रह,मालवाई माता भक्त मंडल के सदस्य, धर्मेद राठोड,गोविंद जोशी, मुन्ना गुप्ता, दीपक दीक्षीत रितेश डावर, पडित श्रवण गोस्वामी, पुजारी चेतन गोस्वामी, आदी राठोड समाज्जनो ने स्वागत किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)