तालाब गहरीकरण कार्य का हुआ भव्य शुभारम्भ

Jansampark Khabar
0

 


धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

       धार जिले के धरमपुरी विकास खण्ड की फरसपुरा ग्राम पंचायत में सिप्ला के सामाजिक उत्तरदायित्व अन्तर्गत बाएफ लाइवलीहुड्स द्वारा क्रियान्वित प्रोजेक्ट जलधारा के ग्राम सिमराली में तालाब गहरीकरण कार्य का भव्य शुभारम्भ जनसमुदाय के समक्ष किया गया। इस महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत सिप्ला के जेसन जैकब, महेश सोमानी तथा बाएफ के परियोजना प्रबन्धक जे.एल.पाटीदार के कर कमलों द्वारा किया गया।

शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट जलधारा में बाएफ द्वारा अब तक किये गए विविधिकृत विकासात्मक कार्यों का अवलोकन किया गया, जिनमें रिचार्ज फार्म पॉन्ड, पूर्व में पूर्ण हुआ तालाब गहरीकरण एवं इसके प्रभाव, वाडी विकास, वेजिटेबल प्लॉट, गेबियन संरचना, एलबीएस आदि शामिल हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र में जल संरक्षण और कृषि उत्पादन में महत्वपूर्ण सुधार देखा गया है।

विशेष रूप से जल निगरानी समूह करेलाबईडा की महिलाओं के साथ आयोजित बैठक में यह साझा किया गया कि किस प्रकार महिलाएं जल आपूर्ति समूहों के माध्यम से गांव में घर-घर जल पहुंचाने का प्रबंधन कर रही हैं। इस सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए जैकब ने इसे समुदाय-आधारित जल प्रबंधन का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

कार्यक्रम के दौरान किसानों के साथ संवाद कर तालाब गहरीकरण के लाभों पर चर्चा की गई। ग्रामवासियों ने बताया कि गहरीकरण से तालाबों में जलधारण क्षमता में वृद्धि हुई है, जिससे सिंचाई और पेयजल की सुविधा सुलभ हुई है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि तालाब की उपजाऊ मिट्टी को किसान अपने खेतों में उपयोग कर रहे हैं क्योंकि इस मिट्टी में सूक्ष्म जीवाणु एवं पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो फसल उत्पादन में वृद्धि करते हैं।

उक्त भ्रमण के दौरान सिप्ला से सीएसआर मैनेजर महेश सोमानी, बाएफ लाइवलीहुड्स से एपीएम जे.एल. पाटीदार, परियोजना अधिकारी हरिओम पटेल, कृषि विशेषज्ञ पुरुषोत्तम मीणा, कम्युनिटी मोबिलाइज़र सुश्री आयुषी त्रिवेदी, कृषि विशेषहहज्ञ सुरेश मेवाडा, सिविल इंजीनियर नितेन्द्र सिंह पवांर आदि उपस्थित रहे।

यह पहल न केवल जल संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है, बल्कि ग्रामीण समुदाय की सक्रिय भागीदारी का भी प्रमाण है। ग्राम पंचायत फरसपुरा में प्रोजेक्ट जलधारा अब जल संरक्षण की एक आदर्श मिसाल बनकर उभर रहा है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)