जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर अभियान के तहत चेक किया गुंडा बदमाशो को,
शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य बदमाशो को थाने बुलाकर दी गई हिदायत।
खरगोन। पुलिस मुख्यालय के द्वारा आदतन अपराधियों पर सतत निगरानी रखने व अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु निर्देशित किया गया था । प्राप्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के द्वारा जिला खरगोन के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में जिला बदर रहे, वर्तमान में जिला बदर, हिस्ट्रीशीटर एवं गुंडा बदमाशों पर निरंतर निगरानी की जा रही है । साथ ही पूर्व में जिला बदर रहे, गुंडा बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर को थाने बुलवाकर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं ।
इसी क्रम में पुलिस थाना जैतापुर पर दिनांक 18.05.25 को क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले क्षेत्र के आदतन अपराधी (हिस्ट्रीशीटर/गुंडा) को थाने पर बुलाकर क्षेत्र में किसी प्रकार का न्यूसेंस या गुंडागर्दी नही करने, शांतिपूर्ण तरीके से रहने, उपद्रव न करने एवं क्षेत्र का माहौल खराब न करने हेतु समझाइस दी गई । शांति भंग करने या उपद्रव मचाने पर कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु चेतावनी व हिदायत देकर चेकिंग परेड कराई गई ।