लोक सेवा केंद्र के संचालन में अनियमितता पाये जाने पर सेगांव व गोगावां संचालक को नोटिस

Jansampark Khabar
0

 

जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 


        खरगोन। मप्र लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत लोक सेवा केन्द्र का मुख्य कार्य सरकारी सेवाओं को जनता तक पहुंचाना होता है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश पर लोक सेवा केन्द्र सेगांव एवं गोगावां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर अनियमितता पाये जाने पर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने लोक सेवा केन्द्र संचालक सेगांव की श्रीमती राशि जायसवाल एवं गोगांवा के संचालक एमएस फार्मा एजेंसी को कारण बताओ सूचना जारी कर 03 दिनों में जवाब प्रस्तुत करने कहा है। समयावधि में समक्ष में जवाब नहीं प्रस्तुत करने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी। 


उल्लेखनीय है कि सेगांव लोक सेवा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 03 ऑपरेटर में से 01 ऑपरेटर अनुपस्थित पाया गया। वहीं आधार सेंटर बंद पाया गया, बैटरी बैकअप नहीं पाया गया। साथ ही केन्द्र से एकजाई रिपोर्ट मांगने पर प्रस्तुत नहीं की गई थी। इसी प्रकार गोगावां लोक सेवा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 05 में से 02 ऑपरेटर अनुपस्थित पाये गये। वहीं लोक सेवा ग्रेड-ए अनुसार 05 में से केवल 03 सिस्टम पाये गये। केन्द्र में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं पाये गये तथा शासन द्वारा निर्धारित सेवाओं एवं उनसे संबंधित शुल्क की जानकारी भी चस्पा नहीं की गई थी। साथ ही बैटरी बैकअप भी नहीं होना पाया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)