खरगोन पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही

Jansampark Khabar
0

 


 

जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

चौकी अहिरखेड़ा थाना गोगावां के द्वारा दी गई अवैध शराब के ठिकाने पर दबिश,

इस कार्यवाही मे पुलिस टीम ने 60 लीटर कच्ची शराब की जप्त,

मौके पर पुलिस टीम ने लगभग 700 लीटर महुआ लहान किया नष्ट,

प्रकरण मे 02 आरोपियों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।


        खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे चौकी अहिरखेड़ा थाना गोगावां पर पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने के ठिकाने पर दबिश देकर बड़ी कार्यवाही की गई।  


        दिनांक 15.05.25 को चौकी अहिरखेड़ा थाना गोगावां पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम निमोनी मे मुवासिया फालिया के जंगलो मे मुवासिया फालिया निमोनी मुकेश एवं नुरसिग के द्वारा अवैध कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया एवं मुखबिर के बताए अनुसार स्थान पर दबिश देने हेतु रवाना किया गया । 


        पुलिस टीम को आता देख शराब बनाते मुकेश एवं नुरसिग मौके से झाड़ियों का फाइदा उठा कर भाग निकले । पुलिस टीम ने मौके पर से 60 लीटर कच्ची शराब कीमत लगभग 6000/- रुपये एवं 700 लीटर महुआ लहान कीमत लगभग 7000/- रुपये को नष्ट कर आरोपी मुकेश एवं नुरसिग के विरुद्ध अपराध क्रमांक 206/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । मौके से फरार आरोपियों में मुकेश एवं नुरसिग को पुलिस टीम अहिरखेड़ा ने आज दिनांक को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है । 


        उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी गोगावां निरीक्षक दिनेश सोलंकी के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा उनि गजेंद्र चौहान,उनि.रामदास निगवाल,आर. राजेश जायसवाल,आर.विमल यादव,आर, संतोष बामनिया,आर. अनिल बामनिया का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)