गौरेला गांधी चौक पेंड्रा ज़िला कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय इंदिरा जी को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई

Jansampark Khabar
0


आज आयरन लेडी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी पुण्य तिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गौरेला गांधी चौक व पेंड्रा ज़िला कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय इंदिरा जी को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा जिला अस्पताल में मरीज़ों को फल वितरण किया गया। अंग्रेजो से इस देश को आजाद कराने में झाँसी की रानी का बहोत बड़ा योगदान रहा

 उक्त कार्यकय में अशोक शर्मा, मोहोम्मद नफीस,रमेश साहू, पुष्पराज सिंह, अर्पित राय , आमिर अली, आशीष सोनी,अफसर खान, बाला कश्यप,गिरजा रानी,शाहिद राइन,कमल जैन, संजय सिंघई, मोहोम्मद शकील, मदन सोनी व अन्य कांग्रेसी मौजूद थे। 


*इतिहास में इंदिरा गांधी जी का नाम सवर्ण अक्षरों में लिखा गया

आप जैसा ना कोई था ना कोई होगा *


आमिर अली गौरेला




Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)