मध्यप्रदेश: मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर विवाद, नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची मुखर्जी को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं तो दर्ज होगा केस

Jansampark Khabar
0

डाबर (फेम क्रीम गोल्ड ब्लीच द्वारा जारी किए गए विज्ञापन) के बाद डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर विवाद खड़ा हो गया है। इस क्रम में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुखर्जी के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि यह आपत्तिजनक है। इस विज्ञापन को देखकर मेरा मन बहुत आहत है। 

मिश्रा ने कहा है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सब्यसाजी को 24 घंटे का अल्टीमेटम देता हूं। अगर वह मंगलसूत्र का विज्ञापन नहीं हटाते हैं, तो उनके खिलाफ केस दर्ज होगा। उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। साथ ही अलग से पुलिस भी भेजी जाएगी। अगर उनमें हिम्मत तो दूसरे धर्म के खिलाफ करें।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)