कॉप26 : आईएमएफ ने भारत के शून्य कार्बन उत्सर्जन की घोषणा का किया स्वागत, इस मुहिम में साथ आईं दिग्गज कंपनियां

Jansampark Khabar
0

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 2070 तक कार्बन उत्सर्जन को घटाकर नेट जीरो तक लाने की भारत की घोषणा का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में कॉप26 सम्मेलन के दौरान ये घोषणा की थी। आईएमएफ के जनसंपर्क विभाग के निदेशक गैरी राइस ने बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से कहा, कॉप26 में उत्सर्जन कटौती और नवीकरणीय ऊर्जा पर निर्भरता बढ़ाने की भारत की घोषणा का हम स्वागत करते हैं।


उन्होंने कहा, जैसे कि हम जानते हैं, भारत अभी कार्बन के सबसे बड़ उत्सर्जकों में एक है और बिजली उत्पादन के लिए कोयले पर निर्भर है। नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारी निवेश और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी नीतियों पर ध्यान देने से वह अपने नए लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ सकता है।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)