अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की रॉकेट कंपनी ब्लू ऑरिजिन कानूनी जंग हार गई है। ब्लू ऑरिजिन का आरोप था कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ चंद्रमा से जुड़े एक मिशन के लिए गैरकानूनी ढंग से करार किया है।
अमेरिकी अदालत ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। अमेरिकी अदालत के फैसले के बाद अंतरिक्ष की दुनिया को लेकर महीनों से चली आ रही लड़ाई खत्म हो गई है। इसी के साथ 1972 के बाद चंद्रमा पर इंसानों को भेजने की दिशा में दुनिया के दो सबसे अमीर व्यक्तियों के जीवन के लक्ष्य का भी फैसला साफ हो गया है।
न्यायाधीश रिचर्ड ए. हर्टलिंग ने ये फैसला सुनाते हुए ये भी कहा कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान से ही से ही नासा के यात्री चंद्रमा को रवाना होंगे और वहां से लौटेंगे। अदालत के इस फैसले के बाद अंतरिक्ष में स्पेसएक्स को बड़ी कानूनी जीत हासिल हुई है जो उसके भविष्य की राह आसान बनाएगी। मालूम हो कि स्पेसएक्स को अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहुंचाने में महारथ हासिल है। पहले नासा ने बेजोस की कंपनी के साथ यह करार किया था।