इथियोपिया में आपातकाल: राजधानी की तरफ बढ़ रहे विद्रोही, सरकार ने कहा- रक्षा के लिए तैयार रहें नागरिक
personJansampark Khabar
November 02, 2021
0
share
इथियोपिया ने मंगलवार को आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी और अदीस अबाबा में अधिकारियों ने नागरिकों को राजधानी की रक्षा के लिए तैयार रहने के लिए कहा, क्योंकि टाइग्रे के उत्तरी क्षेत्र के लड़ाकों ने शहर की ओर आने की धमकी दी थी।