खरगोन पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत किया 02 नाबालिग बालिकाओ को दस्तायाब

Jansampark Khabar
0

 



इक़बाल खत्री 


  थाना बरुड एवं थाना भगवानपुरा पर 01-01 नाबालिग बालिका को किया दस्तायाब,

 मुस्कान अभियान के तहत पुलिस की जारी है कार्यवाही।

 पुलिस के लगातार जारी प्रयासों से मिली बलिकाएँ,

 बालिकाओ को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द, परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।


     खरगोन। मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा समस्त जिलों मे “मुस्कान अभियान” चलाया जा रहा है, इस अभियान के अंतर्गत जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए नाबालिक/बालिग बालक/बालिकाओ की अधिक से अधिक दस्तयाबी की जाने हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।


     इसी तारतम्य में थाना बरुड पर फरियादी निवासी ग्राम बडी ने दिनांक 23.12.24 को गुम हुई नाबालिक बालिका की सूचना पर अपराध क्रमांक 307/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । जिसमे पुलिस टीम के द्वारा अपहर्ता की दसत्याबी निरंतर पतारसी के प्रयास किए जा रहे थे । परिणामस्वरूप पुलिस टीम के द्वारा बालिका को सकुशल दसत्याब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।


     उक्त की गई कार्यवाही मे थाना बरुड से थाना प्रभारी बरुड निरीक्षक लक्ष्मणसिंह लोवंशी के नेतृत्व मे सउनि खडकसिंह वर्मा, प्रआऱ 27 शोयब, मआऱ 971 बबीता, आऱ 59 जयप्रकाश, आऱ 273 जितेश एसडीओपी कार्यालय खरगोन से मुद्दससर व सायबर सेल से आर अभिलाष डोंगरे व विजयेन्द्र वासकेल का विशेष योगदान रहा ।


     इसी प्रकार थाना भगवानपुरा  पर दिनांक 06.01.25 को फरियादी निवासी ग्राम रूपगढ़ ने नाबालिक बालिका की गुम होने की सूचना दी थी जिसपर थाना भगवानपुरा पर अपराध क्रमांक 20/25 धारा 137(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । जिसे भी पुलिस टीम के द्वारा सकुशल कोल्हापुर महाराष्ट्र से दसत्याब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।


     उक्त की गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी भगवानपुरा निरीक्षक कैलाश चौहान, सउनि नरसिंह मोरे, आरक्षक 900 वीरेश, महिला आरक्षक 781 अर्चना खरते, एसडीओपी कार्यालय भीकनगाँव से जयपाल व सायबर सेल से आर अभिलाष डोंगरे व मगन अलावा का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)