खरगोन पुलिस ने 15 साल से फरार इनामी स्थाई वारंटी को किया गिरफ़्तार

Jansampark Khabar
0


 


इक़बाल खत्री 


  थाना गोगावां के द्वारा किया गया 15 साल से फरार स्थाई वारंटी व ईनामी आरोपी को गिरफ्तार

  न्यायालय के द्वारा जारी किया गया था आरोपी का स्थाई वारंट।


                      खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा फरार चल रहे इनामी बदमाशों, स्थाई, फरार वारंटीयो व संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

      इसी तारतम्य मे थाना गोगावां पर दर्ज अपराध क्रमांक 48/2007 धारा 279, 337, 338, 304 A भादवि में फरार चल रहे इनामी आरोपी संतराम‌ पिता मंगल सिंह गोंड निवासी ग्राम बैजलपुर थाना गढी जिला बालाघाट जिसका न्यायालय के द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया था व पुलिस अधीक्षक खरगोन के द्वारा आरोपी को पडकने एवं पकडवाने में मदद हेतु 500/- ईनाम  उदषोषणा किया गया था । पुलिस टीम के द्वारा उक्त 15 साल से फरार स्थाई वारंटी व ईनामी आरोपी को जिला बालाघाट से मुखबीर सूचना पर गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया गया है ।


     उक्त कि गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी गोगावां निरीक्षक  दिनेश सोलंकी के नेतृत्व मे सउनि राकेश शर्मा, प्रआर भोलाप्रसाद द्विवेदी, प्रआर दिनेश मंडलोई, आर  हितेश, आर  राहुल समुद्रे, आर फारुक, आर हेमंत व सायबर सेल टीम से अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)